20 साल पुराने चेक बाउंस के मामले में आप नेत्री गिरफ्तार, मिली जमानत
Aligarh News - देहलीगेट क्षेत्र में 20 साल पुराने चेक बाउंस मामले में आम आदमी पार्टी की नेत्री मोनिका थापर को गिरफ्तार किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां वादी पक्ष के साथ समझौता हुआ और बाद में जमानत पर...

- देहलीगेट क्षेत्र का मामला, न्यायालय में पेश करने के दौरान वादी पक्ष से हुआ समझौता - 20 हजार का चेक हुआ था बाउंस, पांच साल से जारी हो रहे थे गैर-जमानती वारंट
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
देहलीगेट क्षेत्र में 20 साल पुराने चेक बाउंस के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने गैर-जमानती वारंट के आधार पर आम आदमी पार्टी की नेत्री मोनिका थापर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां वादी पक्ष से समझौता हो गया। बाद में कोर्ट ने जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया।
यह मामला वर्ष 2005 का है। आप की महानगर अध्यक्ष व मेयर का चुनाव लड़ चुकीं मोनिका थापर के पास उस समय रिलायंस कंपनी की डायरेक्ट सेल्स एजेंसी थी। उनके माध्यम से महावीरगंज निवासी दीपक बंसल ने कनेक्शन बेचे थे। उनका आरोप था कि उन्हें कमीशन नहीं दिया गया। 20 हजार का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसी बीच उनकी ओर से चेक चोरी का आरोप लगाया है। इसे लेकर दीपक की ओर से देहलीगेट थाने में एनआई एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया। पांच साल से मोनिका थापर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो रहे थे। शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस ने मैरिस रोड स्थित दुर्गाबाड़ी निवासी मोनिका को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वहां अधिवक्ता के माध्यम से समझौते के प्रयास शुरू हुए। दीपक के अनुसार उनका समझौता हो गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में वारंट होने पर मोनिका को गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय में पेश किया गया, जहां समझौता होने के बाद जमानत मिल गई। उधर, मोनिका थापर का कहना है कि पूर्व में उनके दादा केस को देख रहे थे। उनके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं हो सकी। न ही कोई वारंट मिली। पुलिस घर आई। वे अपने वाहन से थाने पहुंचीं, फिर कोर्ट गईं। मामले में समझौता हो गया है। अब कोई गिला शिकवा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।