Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCricket Match at DAV Inter College Warriors and Soldiers Triumph

हरिगढ़ वाष्णेर्य क्रिकेट क्लब के सुपर सिक्स में शूरवीर्स व सोल्जर्स विजयी

Aligarh News - फोटो.. -डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन अलीगढ़।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 24 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
हरिगढ़ वाष्णेर्य क्रिकेट क्लब के सुपर सिक्स में शूरवीर्स व सोल्जर्स विजयी

फोटो.. -डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन

अलीगढ़।

डीएवी इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट मैच में सोमवार को शूरवीर्स व सोल्जर्स की टीम विजेता रही। हरिगढ़ वाष्णेर्य क्रिकेट क्लब की ओर से सुपर सिक्स के तहत 18वां मैच खेला गया।

सोमवार को शूरवीर्स व कमांडर्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें कमांडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। कमांडर्स की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे शूरवीर्स के बल्लेबाजों ने मैच 5 विकेट से जीत कर लिया। रेशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 19वां मैच फाइटर्स व सोल्जर्स के बीच खेला गया। सोल्जर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए। फाइटर्स की टीम को सोल्जर्स ने 8 रनों से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच योगेश लल्ला रहे। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैच रेफरी सुमित एडमिन, अंकुर साई , रूपम, विनयकांत, गौरांग, गौरव शीशमहल, समीर, विष्णु, सोनू, लव, राहुल, राहुल, शुभम, तिलक, उदित ,उमंग मोहित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें