सीए शाखा एवं सीए एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
Aligarh News - फोटो.. स्वर्णजयंती नगर शाखा पर सीए एसोसिएशन ने निकाला मार्च अलीगढ़। अलीगढ़

फोटो.. स्वर्णजयंती नगर शाखा पर सीए एसोसिएशन ने निकाला मार्च
अलीगढ़।
अलीगढ़ सीए शाखा एवं सीए एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्वर्णजयंती नगर शाखा पर कैंडल मार्च निकाकल श्रद्धांजलि दी। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद हुए भाई-बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।
अलीगढ़ शाखा के स्वर्ण जयंती नगर स्थित शाखा परिसर से ओएलएफ स्कूल के सामने एडीए मंदिर तक एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें काले रंग की पट्टियाँ पहनकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। सीए श्रेयांश रावत अध्यक्ष, सीए लोकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, सीए रोहित कुमार सचिव, सीए अजय बंसल कोषाध्यक्ष, सीए ईशा वाष्णेर्य, सीए अनमोल अग्रवाल, सीए राजीव कुमार, सीए विजय कुमार, सीए आलोक गुप्ता, सीए अनिल वाष्णेर्य, सीए राजीव, सीए हरवंश सहाय, सीए संजय कुमार, सीए अरुण कुमार, सीए राम बाबू, सीए संजीव गिरि, सीए शैलेंद्र शर्मा, सीए बृजेश, सीए दिवाकर, सीए अभिषेक जैन, सीए अनुज, सीए दीपक शर्मा एवं सीए सिकासा टीम तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कश्मीर में आतंकी हमले की घोर निंदा
अलीगढ़।
समाज कल्याण सेवा संस्थान की बैठक केंद्रीय कार्यालय मानसरोवर पर हुई, जिसमें विगत दिवस कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले घोर निंदा की गई। संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने प्रधानमंत्री से पुरजोर मांग की कि इस हमले का जवाब ईट की जगह पत्थर से दें। आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर सजा दी जाए। महामंत्री राकेश कुमार शर्मा ने हमले में मारे गए परिवारो को शांत्वना तथा दिवंगत पुण्य आत्मा को मोक्ष एवं शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। देव प्रकाश गुप्ता, श्याम प्रकाश शर्मा, मदन सिंह, अनिल शर्मा, हरिशंकर पोरवाल, आनंद वर्धन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।