Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Route Diversion Announced for Shab-e-Barat Festival Celebrations

शव ए बरात को लेकर शहर में रहेगा रुटडावर्ट रहेगे

Aligarh News - अलीगढ़। शव ए बरात का त्यौहार गुरुवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 12 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
शव ए बरात को लेकर शहर में रहेगा रुटडावर्ट रहेगे

अलीगढ़। शब ए बरात का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर रात सात बजे से शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक शहर में रुट डायवर्ट रहेगा। 0-इस तरह से रहेगा रूट डायवर्जन

1-कानपुर - एटा की तरफ से बोनेर तिराहे की होते रुए एटाचुंगी चौराहा से शहर की ओर आने वाले सभी भारी-कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बस बोनेर तिराहे से ही प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2-आगरा-हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आगरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा पुल चेन्जरे से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

3-मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी-कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन मथुरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन मथुरा पुल चेन्जर से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

4-दिल्ली, खुर्जा की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन शहर की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन भांकरी पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे जो वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है यह वाहन भांकरी पुल होते हुए सारसौल चौराहे से महेशपुर तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।़

5-खैर-टप्पल की तरफ से नादापुल/ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी-कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन खेरेश्वर चौराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे और ऐसे वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है यह वाहन खेरेश्वर चौराहे से भांकरी पुल, सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।़

6-अतरौली रोड की ओर से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी-कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन क्वार्सी चौराहे से एटाचुंगी चुंगी चौराहे और महेशपुर तिराहे की तरफ डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

0-यहां रहेंगे वाहन प्रतिबंधित

1-कबरकुत्ता-मालगोदाम तिराहे से रेलवे रोड़ मीरूमल चौराहा-ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

2-सब्जीमंडी से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे

3-मीरीमल चौराहे से सब्जी मंडी चौराहा-फूल चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।

3-हाथी पुल के ऊपर एवं नीचे उस्मानपाड़ा से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

4-गूलर रोड से बारहद्वारी-देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

5-भुजपुरा बाईपास से जंगलगढी की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे

6-सासनी गेट चौराहे से जयगंज की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे

7-रामबाग चुंगी तिराहे से केला नगर-दोदपुर चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

8-जमालपुर तिराहे से यूनीवर्सिटी कैम्पस/सिविल लाइन एएमयू सर्किल की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

9-रसलगंज चौराहे से बारहद्वारी चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे

10-बारहद्वारी चौराहे से देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।

11- नादापुल से देहलीगेट की तरफ प्रतिबन्घित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें