Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Muslim University Violence External Gang Involvement Raises Security Concerns

कैंपस में बाहरियों के प्रवेश ने फिर उठाए एएमयू की सुरक्षा पर सवाल

Aligarh News - - रंगबाजी में कई बार हो चुके टकराव, नहीं रुक पा रहा बाहरियों

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
कैंपस में बाहरियों के प्रवेश ने फिर उठाए एएमयू की सुरक्षा पर सवाल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बीते कुछ माह में रंगबाजी में टकराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कहीं वर्चस्व की लड़ाई में छात्र पर फायरिंग कर दी गई तो कहीं गुटबाजी में हत्या तक हो गई। लेकिन, कैंपस में बाहरी युवकों का प्रवेश नहीं रुक सका। शनिवार को हुई घटना में भी बाहरी शामिल है, जिसने फिर से एएमयू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की ओर से कई बार सुरक्षा के संबंध में एएमयू प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन, इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती गई। अक्टूबर 2023 में एएमयू में दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। उस दौरान वीएम हॉल में बर्थ डे पार्टी मना रहे कुछ युवकों पर फायरिंग हुई। बाद में एसएस नार्थ हॉल में फिर से दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें भी मयंक ठाकुर नामजद हुआ था। वह जेल भी गया। दो दिन पहले जेल से आया और फिर से घटना कर डाली। बताया जा रहा है कि मयंक अक्सर एएमयू में आता रहता है। शनिवार को भी किसी से मिलकर लौट रहा था। केवल यही नहीं, कई अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोग एएमयू परिसर में मौजूद रहते हैं, जिनका न तो छात्रों से कोई संबंध है और न ही एएमयू से। इसके बावजूद इन पर कोई रोक नहीं लगाई जाती। इसके अलावा एएमयू से बाहर भी शहर में कई घटनाओं के पीछे रंगबाजी ही सामने आई है। शहर में कई स्थानों पर अड्डे बने हुए हैं, जहां देररात तक जमावड़ा रहता है। वर्चस्व को लेकर कई बार टकराव हो चुके हैं।

मयंक पर 10 से अधिक मुकदमे, गैंगस्टर की तैयारी

आरोपी मयंक के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसकी तलाश में देररात पुलिस की तीन टीमें जुटी रहीं। लेकिन, उसका सुराग नहीं लग सका। पुलिस मयंक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में है।

गैंगस्टर की हत्या में भी थी रंगबाजी

14 मार्च को होली पर गैंगस्टर हारिस उर्फ गट्टा की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। इसके पीछे भी दो गुटों की रंजिश थी। इसमें चार आरोपी जेल में है। लेकिन, खास बात ये है कि नामजद दो आरोपी मुरादाबाद का सादिक व बिहार के महताब एएमयू के पूर्व छात्र हैं। दोनों ने परिसर में शरण भी ली थी।

रंगबाजी में ये घटनाएं भी हुईं

- 01 मार्च को एएमयू में गुटबाजी ने 11वीं के छात्र की एबीके यूनियन स्कूल के बाहर हत्या कर दी गई थी।

- 22 अप्रैल को हॉर्स राइडिंग शो में मारपीट के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में फायरिंग हुई।

- 19 अप्रैल को सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड पर गुटबाजी में फायरिंग हुई। छात्र शोएब को लगी थी गोली।

- 12 अप्रैल को बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या।

- 15 मार्च को क्वार्सी क्षेत्र के केला नगर में सरेराह ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर हत्या।

वर्जन

गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो गई है। वह अभी पुलिस हिरासत में है। जिस युवक पर गोली चली वह पूर्व छात्र है। कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के लिए गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़े किए जाएंगे। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रो. वसीम अली, प्रॉक्टर एएमयू

-----------------------------

वर्जन

पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। कई कुख्यात अपराधी जेल में है। इससे काफी हद तक घटनाओं में कमी आई है। रही बात एएमयू के अंदर घटनाओं की तो कई बार मौखिक रूप से एएमयू प्रशासन को सुरक्षा को मजबूत करने संबंधी अवगत कराया गया है।

मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

-----------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें