Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Jewelers Market Shut Down in Protest Against Pahalgam Terror Attack

सराफा कमेटी 28 को बाजार करेगी बंद

Aligarh News - सराफा कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और महामंत्री अतुल ने 28 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में सराफा बाजार बंद करने की घोषणा की। व्यापारी घटना के खिलाफ विरोध करेंगे और दोषियों को सख्त सजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 26 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
सराफा कमेटी 28 को बाजार करेगी बंद

फोटो.. सराफा कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री ने की घोषणा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सराफा कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल व महामंत्री अतुल ने पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में 28 अप्रैल को सराफा बाजार बंद करने का आह्वान किया है। कोल विधायक अनिल पाराशर व शहर विधायक मुक्ता राजा के आह्वान पर अध्यक्ष व महामंत्री ने सराफा बाजार बंद रखने की घोषणा की है। अध्यक्ष विजय अग्रवाल व महामंत्री अतुल कुमार ने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय है। घटना के विरोध में सराफा कमेटी बाजार बंद रखेगी। सभी आभूषण व्यापारी बाजार बंद कर विरोध करेंगे। पहलगाम में घटना को अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

अमीरनिशा बाजार आज रहेगा बंद

अमीर निशा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवेद खान ने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर आज शनिवार को अमीरनिशा बाजार बंद रखा जाएगा। बाजार बंद कर व्यापारी अमरीनिशा से डीएम आवास तक पैदल यात्रा करेंगे। पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल का समर्थन है। सिविल लाइन व अमीरिनशा मार्केट के व्यापारियों से बाजार बंद रखने का आह्नान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें