Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Court Sentences Son-in-Law to Life Imprisonment for Murder Over Money

बुजुर्ग की हत्या में दामाद को उम्रकैद, पत्नी समेत सात लोग दोषमुक्त

Aligarh News - हरदुआगंज क्षेत्र में दो साल पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में जिला जज ने दोषी दामाद को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में दामाद ने पैसों के लिए बुजुर्ग की हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 26 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग की हत्या में दामाद को उम्रकैद, पत्नी समेत सात लोग दोषमुक्त

- हरदुआगंज क्षेत्र के दो साल पुराने मामले में जिला जज की अदालत ने सुनाया फैसला - दामाद ने रुपयों के लिए की थी हत्या, अदालत ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दो साल पहले हरदुआगंज क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या के मामले में जिला जज संजीव कुमार की अदालत ने दोषी दामाद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी मामले में बुजुर्ग की पत्नी समेत सात लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया।

डीजीसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव मूसेपुर जलाल निवासी हरिपाल सिंह ने थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 31 जनवरी 2023 को उनके बड़े भाई दान सिंह बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए निकले थे। आरोप था कि उनकी पत्नी के पास किसी का फोन आया, जिसके बाद उन्हें भेजा गया था। अगले दिन उनका शव हरदुआगंज क्षेत्र में लुहारा कासिमपुर रजबहा की पटरी पर मिला। गला दबाकर उनकी हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार दान सिंह को आखिरी बार उनके बड़े दामाद अतरौली क्षेत्र के बढ़ौली निवासी मोहन के साथ देखा गया था। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया था कि दामाद ने रुपयों के लिए अतरौली के बहरावत निवासी अंकित कुमार, राजेश, मोहल्ला बली सराय निवासी केपी उर्फ कुंवरपाल, गांव राजमार्गपुर निवासी सोनू के साथ मिलकर हत्या की और शव को फेंक दिया था। इसमें दान सिंह की पत्नी के अलावा चंडौस के अमृतपुर निवासी दुष्यंत व अतरौली के राहुल पर साजिश का आरोप लगा। सभी आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर अदालत ने मोहन को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। इसके अलावा सभी सात लोगों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

रुपये हड़पने के लिए की हत्या

डीजीसी के अनुसार दान सिंह के नाम गांव में पैतृक जमीन होने के साथ 40 बीघा जमीन ननिहाल से मिली थी। वर्ष 2022 में बड़ी बेटी का विवाह मोहन के साथ करने के बाद 40 लाख की जमीन बेची थी। इससे वह दो बेटियों की शादी करना चाह रहे थे। पुलिस की विवेचना में आया था कि दामाद रकम को हड़पना चाहता था। इसलिए हत्या कर दी। उसी की निशानदेही पर शव बरामद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें