Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s SP increases strength before Milkipur by election former minister rides on bicycle

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव की सपा ने बढ़ाई ताकत, पूर्व मंत्री साइकिल पर हुए सवार

यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। बसपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर बुधवार को साइकिल पर सवार हो गए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, रामपुर। वरिष्ठ संवाददाताWed, 22 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव की सपा ने बढ़ाई ताकत, पूर्व मंत्री साइकिल पर हुए सवार

यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। बसपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर बुधवार को साइकिल पर सवार हो गए। उन्होंने लखनऊ में सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

नवंबर माह में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेंद्र सागर के बेटे अंकुर सागर की शादी आंबेडकरनगर जनपद की अल्लापुर विधानसभा सीट से सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से हुई थी। शादी के बाद तीन दिसंबर को रामपुर के एक नामचीन होटल में पार्टी हुई थी, जिसमें सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से लेकर अफसरान तक शामिल हुए थे।

अगले ही दिन पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी से निकाले जाने पर सुरेंद्र सागर ने कहा था कि हमारी सिर्फ इतनी खता है कि हमने अपने बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से कर ली है, जिस पर बहनजी नाराज हो गई हैं। हालांकि, जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो बसपा सुप्रीमों मायावती को सफाई देनी पड़ी थी।

बुधवार को सुरेंद्र सिंह सागर समधी एवं सपा विधायक त्रिभुवन दत्त के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और समर्थकों के साथ सपा ज्वाइन की। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। बसपा से आए साथियों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में पुन: मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

समर्थकों के साथ ज्वाइन की सपा

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर के निष्कासन के बाद उनके समर्थन में बसपा के कई नेताओं ने त्याग पत्र दिया था। जिन्होंने बुधवार को सुरेंद्र सागर के साथ ही लखनऊ में सपा का दामन थामा।

रामपुर के ये सभी नेता हुए सपाई

बसपा के जिला उपाध्यक्ष रहे मौलाना फुरकान रजा, वीवीएफ के जिला संयोजक रहे नवेद हुसैन कुरैशी, जिला सचिव रहे जितेंद्र बाबू सागर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे अशोक कुमार सागर, पूर्व मंडल प्रभारी राम रक्षपाल, पूर्व मंडल संयोजक दिवाकर समाज सतीश दिवाकर, राकेश पाल, जिला प्रभारी के पद से इस्तीफा देने वाले रिजवान अली और डा. मकतूब अली, समाजसेवी फिरासत अली, पूर्व मंडल प्रभारी जगदीश पाल, विधानसभा महासचिव रहे नदीम अंसारी, युवा कार्यकर्ता अंकुर सागर और जिला कोषाध्यक्ष रहे मनोज पांडे ने सपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें