Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh yadav released two audios of Milkipur voting said elections should be canceled here

90 से 95% टारगेट पूरा; अब अखिलेश ने मिल्कीपुर वोटिंग का दो ऑडियो जारी किया, बोले- रद्द हों यहां चुनाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब कथित ऑडियो स्टिंग के दो ऑडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इसके साथ ही अपनी पोस्ट को चुनाव आयोग और यूपी पुलिस को टैग करते हुए तत्काल एक्शन लेने और इन बूथों का चुनाव रद्द करने की मांग की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
90 से 95% टारगेट पूरा; अब अखिलेश ने मिल्कीपुर वोटिंग का दो ऑडियो जारी किया, बोले- रद्द हों यहां चुनाव

अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा पर धांधली करने का आरोप लगा रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब कथित ऑडियो स्टिंग के दो ऑडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इसके साथ ही अपनी पोस्ट को चुनाव आयोग और यूपी पुलिस को टैग करते हुए तत्काल एक्शन लेने और इन बूथों का चुनाव रद्द करने की मांग की है। दो अलग-अलग ऑडियों में कोई एक ही व्यक्ति दो पीठासीन अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। पीठासीन अधिकारियों से पूछ रहा है कि टार्गेट पूरा हो गया। इसमें एक पीठासीन अधिकारी 90 से 95 प्रतिशत टार्गेट पूरा होने की बात कह रहा है। ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किए गए ऑडियो के साथ लिखा है कि ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी किया जाए। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-ऑडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में 3 बजे तक 57.13% मतदान, वोटरों में उत्साह, सपा-भाजपा में वार-पलटवार

सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नजर में अपमान की जिंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफिस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है। अखिलेश ने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले।

क्या है ऑडियो में

अखिलेश यादव ने दो ऑडियो पोस्ट किए हैं। पहला ऑडियो 51 सेकेंड का है। इसमें एक व्यक्ति किसी को फोन पर पूछता है कि संतोष कुमार वर्मा बोल रहे हैं न 261 के पीठासीन अधिकारी। हां में जवाब मिलने पर कहता है कि लखनऊ से पार्टी आफिस से बोल रहा हूं। इसके बाद पूछता है कि टार्गेट पूरा हो गया न। इधर से जवाब मिलता है कि 90 से 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके बाद पूछता है कि आप 36 में थे या 48 में हैं। जवाब मिलता है 48 वाला है। फिर कहता है कि आपका जीवनभर एहसान रहेगा।

दूसरा ऑडियो केवल 29 सेकेंड का है। इसमें भी वही व्यक्ति बोल रहा है। इसमें कॉल पर पूछता है कि 236 वाले पीठासीन अधिकारी बोल रहे हैं न, कौशलेंद्र भाई साहब। इनसे भी पूछता है कि टार्गेट पूरा हो गया न। जी में जवाब मिलने के बाद इनसे भी पूछता है कि 48 में थे या 36 में हैं। इससे भी कहता है कि आपका एहसान जीवनभर याद रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें