Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav raised questions by sharing a video on the preparations for Maha Kumbh 2025, said- this is the truth

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल, कहा-ये है सच्चाई

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ऐक्स पर वीडियो शेयर कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये है सच्चाई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल, कहा-ये है सच्चाई

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने एक वीडियो शेयर कर यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐक्स पर पोस्टकर लिखा कि ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए। प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे।

शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल

सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें