Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShopkeeper Assaulted for Refusing Credit in Khandauli Nephew and Another Man Also Attacked

खंदौली में उधार सामान देने से इनकार करने पर दुकानदार को पीटा

Agra News - सोमवार को खंदौली कस्बे के पड़ाव चौराहा पर सामान उधार देने से इनकार करने पर दबंगों ने दुकानदार और उसके भतीजे व एक अन्य युवक को पीटा। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Sep 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on
खंदौली में उधार सामान देने से इनकार करने पर दुकानदार को पीटा

खंदौली कस्बे के पड़ाव चौराहा पर सोमवार को सामान उधार देने से इनकार करने पर दबंगों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। दुकानदार को बचाने आए उसके भतीजे और एक अन्य युवक को भी पीटा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में तहरीर दी है। सतीश कुमार निवासी नगला लोधा मौजा सैमरा ने पुलिस को बताया कि उसकी कस्बा के पड़ाव चौराहे स्थित टी.एस मार्केट में मां वैष्णो मोबाइल सेंटर नाम से दुकान है। आरोप है कि बुर्ज पेंतखेड़ा निवासी युवक उसकी दुकान पर आया। सामान लेकर जाने लगा। दुकानदार ने जब सामान के पैसे मांगे तो युवक ने इनकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। लाठी-डंडा लेकर दबंगों ने दुकानदार से जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बचाने आये दुकानदार के भतीजे यशपाल और एक अन्य युवक रिंकू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित सतीश ने आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली मे तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें