Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPower Disconnection and Thefts in Jarar and Bah 43 Connections Cut and 14 FIRs Filed

जरार में चैकिंग, 43 के कनेक्शन काटे, 14 के खिलाफ एफआईआर

Agra News - जरार और बाह में बिजली चैकिंग के दौरान 43 कनेक्शन काटे गए और 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। कुल 15.61 लाख का बकाया था। यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 6 Oct 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
जरार में चैकिंग, 43 के कनेक्शन काटे, 14 के खिलाफ एफआईआर

जरार और बाह कस्बे में शनिवार को हुई चैकिंग में बकाए का भुगतान न किए जाने पर 43 कनेक्शन काटने और बिजली चोरी पकड़े जाने पर 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने से हड़कंप मच गया। जरार और बाह में शनिवार की सुबह उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में बिजली की चैकिंग हुई। चैकिंग के दौरान 15.61 लाख के बकाए पर 43 कनेक्शन काटे गये। 14 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि चैकिंग के दौरान 46 उपभोक्ताओं की सर्विस केबल, दो उपभोक्ताओं के मीटर परिसर से बाहर किए गये। 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि की गई। जेई नीरज कुशवाह समेत बिजली विभाग की टीम की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें