दरोगा को आया हार्ट अटैक, उपचार के दौरान मौत
Agra News - कोतवाली में तैनात एक दरोगा की रात हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। सीने में दर्द के बाद, पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीएचसी और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक एसआई श्याम किशोर अवस्थी मूलतः...

कोतवाली में तैनात एक दरोगा की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीने में दर्द होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपचार को सीएचसी पहुंचाया। रेफर कराने के बाद उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस के मुताबिक सोरों कोतवाली में तैनात एसआई श्याम किशोर अवस्थी शनिवार की रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से हार्ट अटैक का केस बताकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने भी उनकी मृत्यु का कारण संभावित हार्ट अटैक बताया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया और उनसे बातचीत भी की। पुलिस ने बताया कि मृतक एसआई मूल रूप से गांव बीबीपुर थाना सजेती कानपुर के रहने वाले थे। वर्तमान में न्यू आजाद नगर थाना चकीरी जनपद कानपुर नगर में उनकी पत्नी सुधा, बेटा शिवम रहा था। उनकी एक बेटी रुचि शुक्ला शादीशुदा हैं। जबकि शिवम की शादी 10 मई को होने वाली थी। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।