30 बालिकाओं को लगाए सर्वाइकल कैंसर के टीके
Agra News - उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में बिना सुई और दर्द के टीके लगाए जा रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस द्वारा आयोजित शिविर में 30 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। अब तक 400 बच्चियों को टीका...

उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में बिना सुई और दर्द के टीके लगाए जा रहे हैं। शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की ओर से आयोजित शिविर में 30 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। अभियान के तहत क्लब अब तक 400 बच्चियों को टीका लगा चुका है। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि यह सुविधा सुई से डरने वालों के लिए वरदान है। रोटरी क्लब की संस्थापक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका एक प्रभावी उपाय है। यह टीका 9 से 14 साल तक की बालिकाओं को लगवाना चाहिए। शिविर में क्लब की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव डॉ. नीतू चौधरी, गरिमा मंगल, स्वाति पारसवानी और रवि अग्रवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।