राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैम्पियनशिप का आज से आगाज
Agra News - विद्या इंटरनेशनल स्कूल, फाउंड्री नगर में आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। उद्घाटन समारोह रविवार को होगा, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।...

विद्या इंटरनेशनल स्कूल फाउंड्री नगर में आज से चार दिवसीय 10वीं सबजूनियर, तीसरी मिश्रित टारगेटबॉल और 9वीं सीनियर फेडरेशन कप राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी। शनिवार को प्रतियोगिता की सफलता के लिए हवन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो. आशु रानी और भारतीय टारगेटबॉल संघ के सचिव डॉ. सोनू शर्मा करेंगे। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीमों की भी घोषणा शनिवार को की गई। तीनों टीमें खिताब जीतने के लिए मेहनत करेंगी। शनिवार को प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।