Murder of Married Woman in Firozabad In-Laws Allegedly Responsible for Dowry Harassment सोरों की विवाहित युवती की फिरोजाबाद में हत्या, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMurder of Married Woman in Firozabad In-Laws Allegedly Responsible for Dowry Harassment

सोरों की विवाहित युवती की फिरोजाबाद में हत्या

Agra News - कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहित युवती अंजली की हत्या उसके ससुरालीजनों ने फिरोजाबाद में की। शादी के बाद से दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप था। मायके से लौटने के बाद, पति ने 12 मई को उसकी हत्या कर दी। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 15 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
सोरों की विवाहित युवती की फिरोजाबाद में हत्या

कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहित युवती की उसके ससुरालीजनों ने फिरोजाबाद जनपद क्षेत्र में हत्या कर दी। मायके पक्ष ने फिरोजाबाद के एका थाना में ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर सोरों आ गए और यहीं गमगीन माहौल में उसके शव का अंतिम संस्कार किया है। सोरों के मोहल्ला योगमार्ग की निवासी अंजली की शादी एक वर्ष पूर्व फिरोजाबाद जनपद के थाना एका के नगला पाट निवासी अजय के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने दहेज में बाइक, जंजीर की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया।

इसके बाद वह मायके आ गई, यहां से करीब दस दिन पूर्व उसका पति अजय बुला ले गया और वहां ले जाकर गत 12 मई की दोपहर हत्या कर दी। सभी ससुरालीजन फरार हो गए। जानकारी पर मायके से लोग पहुंचे। मृतका की मां राजबेटी ने पुलिस को तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मायके लौट आए। यहां गमगीन माहौल में मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।