Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsJEE Main Success Application Process for JEE Advanced Starts on April 23

मेन के बाद अब एडवांस की बारी, आवेदन 23 से

Agra News - -जेईई मेन में सफल हुए छात्रों को मिलेगा मौका -एडवांस के लिए 23 से

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 20 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
मेन के बाद अब एडवांस की बारी, आवेदन 23 से

-जेईई मेन में सफल हुए छात्रों को मिलेगा मौका -एडवांस के लिए 23 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

देशभर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई-मेन में सफल् हुए छात्रों को एडवांस में जाने का मौका मिलेगा। जेईई-एडवांस में आवेदन के लिए प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र दो मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी।

बता दें कि जेईई-मेन के दूसरे चरण का परिणाम शनिवार को जारी हुआ था। परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता प्राप्त की। एक ओर जहां जेईई-मेन के स्कोर के आधार पर छात्रों को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। वहीं पहले और दूसरे चरण में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एडवांस का टिकट मिल गया है। जेईई मेन 2025 के माध्यम से एडवांस का टिकट लेने वाले छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी।

दीक्षालय के निदेशक डॉ. अंबरीश अग्रवाल के अनुसार इस बार जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा किया जाएगा। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 2 मई तक जारी रहेगी। आवेदन के बाद पांच मई तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।

हॉरिजन पुलिस लाइन के निदेशक जय वर्मा के अनुसार जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें