Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsJEE Main 2025 Application Deadline for Phase 2 Extended to February 25

जेईई मेन के लिए आवेदन कल तक

Agra News - देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई-मेन के दूसरे चरण के लिए आवेदन 25 फरवरी तक किए जा सकते हैं। एनटीए ने पहले चरण के परिणाम घोषित किए हैं, लेकिन कई छात्रों को उम्मीद के अनुसार परिणाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 23 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
जेईई मेन के लिए आवेदन कल तक

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-मेन के आवेदन के लिए 25 फरवरी तक का मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से दूसरे चरण के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन 25 फरवरी को रात नौ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन 2025 के पहले चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों को उम्मीदों के अनुसार परिणाम नहीं मिला था। ऐसे में छात्रों के पास अपने परिणाम को बदलने का मौका है। अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पहले चरण में शामिल होने वाले छात्रों को अपने आप को लॉगइन कर पहले से भरे हुए आवेदन के बाद सिर्फ शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद छात्र दूसरे चरण के लिए आवेदक हो जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में पहली बार शामिल होने वाले छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद छात्र शुल्क जमा कर सकेंगे। दीक्षालय के निदेशक डॉ. अंबरीश अग्रवाल के अनुसार छात्र 25 फरवरी को रात नौ बजे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए 25 फरवरी को रात 11:50 बजे तक का समय मिलेगा। जेईई मेन सत्र दो की परीक्षा एक अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच कराए जाने की तैयारी है। सीबीटी मोड पर होने वाली परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनटीए की ओर से मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें