Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInauguration of Temporary Chaityalaya and Main Altar at Shri Parsvanath Jinalaya

घटयात्रा के साथ चैत्यालय जिनबिंब स्थापना समारोह शुरू

Agra News - श्री पार्श्वनाथ जिनालय में अस्थाई चैत्यालय जिनबिंब स्थापना एवं मुख्य वेदी शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। घटयात्रा और रथयात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से शुरू हुई। महिलाएं केसरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 23 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
घटयात्रा के साथ चैत्यालय जिनबिंब स्थापना समारोह शुरू

श्री पार्श्वनाथ जिनालय में अस्थाई चैत्यालय जिनबिंब स्थापना एवं मुख्य वेदी शिलान्यास समारोह का शुभारंभ हुआ। घटयात्रा एवं रथयात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर ताजगंज से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। इसमें सौधर्म इंद्र, यज्ञनायक कुबेर इंद्र, ईशान इंद्र, सानद इंद्र, महेन्द्र इंद्र के स्वरूप बग्घियों में सवार थे। महिलाएं केसरिया साड़ियों में मांगलिक द्रव्य से भरे मंगल कलश लेकर घटयात्रा में शामिल हुईं। भक्त प्रभु पार्श्वनाथ की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर उपाध्यायश्री के साथ रथयात्रा में रहे। बालिकाओं ने नृत्य कर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। इसके बाद महोत्सव के सभी पात्रों ने विधानाचार्य आशुतोष जैन शास्त्री के निर्देशन में नवीन मुख्य वेदी की शिला स्थापित कर वेदी शिलान्यास की क्रियाएं संपन्न कीं। संगीत हेमलता जैन एंड पार्टी ने दिया। सोमवार को श्रीजी का अभिषेक एवं मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में सोनू जैन, अतुल जैन, विवेक जैन, संजीव जैन, नीरज जैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें