श्री खाटू श्याम के जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु
Agra News - गुड़मंडी के भामाशाह चौक पर बीती रात बाबा खाटू श्याम का भव्य जागरण हुआ। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए बाबा का गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुगंधित फूलों से दरबार सजाकर की गई। कलाकारों ने भजन...

कस्बा के गुड़मंडी स्थित भामाशाह चौक पर बीती रात हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा का भव्य जागरण हुआ। इस दौरान रातभर खाटू श्याम का गुणगान किया गया। भजनों की धुनों पर श्रद्धालु झूमते दिखाई दिए। जगराते से पूर्व श्री खाटू श्याम बाबा का सुगंधित फूलों से दरबार सजाया गया। दरबार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्याम प्रेमियों ने बाबा की छवि एवं पावन ज्योति के दर्शन किए। कलाकार अरून पचौरी ने बजरंग बली की आराधना और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन प्रस्तुत किया। कानपुर से आई भजन गायिका आलिया बेटू शर्मा ने मेरा सांवरिया आएगा, हो मेरा सांवरिया आएगा भजन गाया। इसके अलावा उन्होंने ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है, आ गया में दुनियादारी सारी छोड़ के लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे आदि भजन गाए। अन्य कलाकारों ने बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया। आयोजन समिति ने प्रसाद वितरित किया। सुलोचना गुप्ता, दीपक गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, भूरे गुप्ता, रमन गुप्ता, राजू गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मीना चौहान, शीलेन्द्र सोलंकी, सोनू गुप्ता, गौरव गुप्ता, शिवम गुप्ता, हर्ष गुप्ता, आर्यन गुप्ता, भोला गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, अमन गुप्ता, रिषभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुभाष गुप्ता, आशीष गुप्ता, निहाल गुप्ता, शिवम गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, नवीन गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, अंकित गुप्ता, वैभव गुप्ता, पवन गुप्ता, आदित्य गुप्ता, डिम्पल गुप्ता, राहुल जौहरी, विनीत मित्तल, प्रिन्स गोयल, शनि गुप्ता, देव गुप्ता, चिराग गुप्ता, कान्हा गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।