Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFree Dairy and Vermicompost Course by Canara Bank s Rudset Institute in Dharera

रूडसेट में कल से डेयरी प्रशिक्षण

Agra News - केनरा बैंक के द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान ने 10 फरवरी 2025 से धरैरा में 10 दिवसीय डेयरी और बर्मी कंपोस्ट बनाने का कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक लोग 18 से 45 वर्ष के बीच होने चाहिए और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
रूडसेट में कल से डेयरी प्रशिक्षण

केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान के धरैरा स्थित परिसर में 10 फरवरी 2025 से 10 दिवसीय डेयरी एवं बर्मी कंपोस्ट मेकिंग का कोर्स शुरू होने जा रहा है। इच्छुक जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष की है वह संस्थान के फिरोजाबाद रोड पर कल्पना होटल के पास धरैरा स्थित परिसर में उक्त तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे तक उपस्थित हों। ट्रेनिंग के दौरान भोजन, छात्रावास और प्रशिक्षण सब निशुल्क है। संस्थान द्वारा भोजन, आवास, स्टडी मेटेरियल, ड्रेस के साथ ही प्रशिक्षण के बाद दो प्रमाणपत्र तथा स्वरोजगार करने के लिए ऋण दिलाने का प्रयास भी कराया जाएगा। आवेदक आगरा जिले के हों, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक और पढ़ाई के कागज अगर जाति प्रमाण पत्र है तो उसकी भी फोटो कॉपी और 4 फोटो लेकर आने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें