Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFatal Auto Accident in Tayyapur Driver Dies on the Spot

ढोलना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो पलटा, चालक की मौत

Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में एक ऑटो दुर्घटना में चालक मुनीश कुमार पाल की मौके पर मौत हो गई। यह घटना तैयवपुर सुजायतगंज के निकट हुई, जहां तेज गति से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 27 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
ढोलना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो पलटा, चालक की मौत

ढोलना थाना क्षेत्र में बीती देर रात तैयवपुर सुजायतगंज के निकट एक ऑटो अनियंत्रित होकर बंबा पर पलट गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब 11 बजे तैयवपुर सुजायतगंज के निकट दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय मुनीश कुमार पाल पुत्र अनार सिंह पाल निवासी भदरोई थाना गंगीरी अलीगढ़ के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंपो तेज गति से आ रहा था, बंबा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया और गंभीर चोट आने की वजह से घायल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे से अवगत कराया। इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें