Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDeepti Sharma Becomes Captain of UP Warriors in Women s Premier League

दीप्ति शर्मा बनीं डब्लूपीएल में यूपी वॉरियर्स की कप्तान

Agra News - ताजनगरी की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया है। भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान उन्हें कप्तानी की जर्सी सौंपी गई। दीप्ति आगरा की पहली क्रिकेटर हैं जो आईपीएल और डब्लूपीएल की किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 9 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
दीप्ति शर्मा बनीं डब्लूपीएल में यूपी वॉरियर्स की कप्तान

। ताजनगरी की क्रिकेटर बेटी दीप्ति शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रविवार को उन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया। कटक में भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के सीधे प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा ने उन्हें कप्तानी की जर्सी सौंपी। दीप्ति आईपीएल और डब्लूपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी करने वाली आगरा की पहली क्रिकेटर बनी हैं। डब्लूपीएल का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। यूपी वॉरियर्स ने दो साल पहले दीप्ति को 2.60 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था और उन्हें उप कप्तान बनाया था। टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलियाई एलिसी हीली थीं, लेकिन चोट के कारण वह तीसरे सीजन से बाहर हो गईं। इसके बाद फ्रेंचाइजी को नया कप्तान चाहिए था। रविवार को भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान लाइव टीवी पर दीप्ति को कप्तान घोषित किया गया।

कप्तान बनने पर दीप्ति ने कहा कि हर क्रिकेटर का सपना अपनी टीम की कप्तानी करना होता है। उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने फ्रेंचाइजी प्रबंधन का धन्यवाद किया।

उप्र पुलिस में डिप्टी एसपी हैं दीप्ति

दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर कार्यरत हैं। बीते माह मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में एडीजी ने उन्हें वर्दी सौंपी थी। वह एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर फील्ड पोस्टिंग प्राप्त करेंगी। दीप्ति भारत के लिए एशियन गेम्स में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें