Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCleaning Workers in Kasganj Demand Timely Payment and Permanent Jobs

बोले कासगंज: हाशिये पर पड़े इन स्वच्छता योद्धाओं की सुध लो सरकार

Agra News - कासगंज जनपद के सफाईकर्मियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर वेतन, वर्दी, और उपकरण नहीं मिलते। कोरोना काल में भी उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। सफाई कर्मियों ने नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बोले कासगंज: हाशिये पर पड़े इन स्वच्छता योद्धाओं की सुध लो सरकार

कासगंज जनपद की 10 नगर निकायों में स्थायी, संविदा और आउटसोर्सिंग पर सफाईकर्मचारी काम करते हैं। लेकिन सभी की समस्याएं एक ही जैसी हैं। कहीं इन लोगों को वर्दी नहीं मिलती तो कहीं सफाई के काम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण नहीं दिए जाते हैं। तनख्वा के नाम पर भी कुछ ही रुपये इन्हें दिए जाते हैं। इसके अलावा एरियर, बोनस और मानदेय कभी भी समय से नहीं मिलता, जिसके कारण इन लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़का है। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत इन सफाई योद्धाओं ने अपनी समस्याओं को बताया। एरियर समेत अन्य भत्तों का भुगतान हो

तीर्थ नगरी सोरों में भी सफाई कर्मी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोरों नगर पालिका में आउट सोर्सिंग कर्मियों का भुगतान काफी समय से लंबित है। सफाई कर्मियों ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर काम भी किया। सरकार ने कोरोना काल में सफाई कार्य के लिए प्रोत्साहन धनराशि देने की बात कही थी। सफाई कर्मियों को नगर पालिका के द्वारा अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। सफाई कर्मी प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने की मांग भी करते रहे हैं। उसके बाद भी उनकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों को इस बात का रंज है कि कस्बा में सफाई कार्य पूरी लगन के साथ करते हैं। उसके बाद भी आउट सोर्सिंग कर्मियों को मानदेय काफी कम मिलता है। सोरों में आउट सोर्सिंग कर्मियों को समय से मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें व परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सफाई संगठनों की मांग रही है कि संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए और आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों को संविदा पर रखा जाए।

मेला व स्नान पर्वों पर दिनरात करते हैं काम

तीर्थ नगरी सोरों के सफाई कर्मचारी स्नान पर्वों, कांवड़ मेला, मार्गशीर्ष मेला व अन्य पर्वों पर दिनरात मेहनत से काम करते हैं। उसके बाबजूद भी उनकी मेहतन का प्रतिफल उन्हें नहीं मिल पाता है। ऐसे में यदि सफाई कर्मियों को समय से मानदेय भी नहीं मिले तो परिवार को काफी दिक्कतें होती हैं। सफाई कर्मियों का मानना है कि सफाई कार्य के उपकरण समय से मिलें तो उनकी कार्यक्षमता और बढ़ेगी।

सफाई कर्मियों को समय पर मिले वर्दी

तीर्थ नगरी में काम करने वाले सफाई कर्मियों को इस बात का रंज है कि उन्हें समय से गर्म वर्दी व उपकरण नहीं मिल पाते हैं। सर्दियों के समय में वर्दी व उपकरण नहीं होने की वजह से सुबह के समय काफी दिक्कतें रहती हैं। नगर निकायों को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए कि उन्हें समय से वर्दी व उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।

सफाई कर्मी चाहते हैं परमानेंट होना

-वेतन समेत अन्य भत्तों का समय पर भुगतान ना मिल पाने के कारण हमें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका को हमारे वेतन तथा अन्य भत्तों का भुगतान समय पर कराना चाहिए। इससे हमें आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। -कमल कुमार

-समय-समय पर हमारे महंगाई भत्ते में सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। लेकिन नगर पालिका ने आज तक हमारे बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं कराया है। हम पहले भी कई बार इसकी मांग उठा चुके हैं। लेकिन आजतक उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। -नरेश कुमार

-हमें अभी तक नगर पालिका से गर्म वर्दी नहीं मिली। इससे सर्दी के मौसम में प्रात:काल ही सड़कों-नालियों आदि की सफाई करने के दौरान ठंड का सामना करना पड़ता है। हमें सर्दी एवं गर्मी दोनों मौसम में काम करने के लिए वर्दी मिलनी चाहिए। -अजय पाल

-लगभग चार वर्षों से नगर पालिका हमारे पीएफ की धनराशि को भी जमा नहीं करवा रही है। इससे भविष्य में सेवानिवृत होने पर हम आर्थिक परेशानियाँ झेलने को मजबूर होंगे। पहले भी कई बार हम यह मांग उठा चुके हैं।-सुभाष

-आउट सोर्सिंग के तहत सफाई करने वाले हमारे साथियों को कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता हैं। स्थायी व संविदा कर्मियों के कंधे से कंधा लगाकर वह कार्य करते हैं। नगर पालिका को उन्हें संविदा सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्ति देनी चाहिए। -रामदास

-नगर को स्वच्छ रखने का महत्वपूर्ण काम करने के बावजूद भी समय पर हमें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। हमारी सभी मूलभूत व जरूरत की सुविधाएं हमें समय पर उपलब्ध करायी जानी चाहिए।-सुशील कुमार

-हमने कोरोना काल के दौरान अपनी जान को दाव पर लगाकर काम किया। सफाई कर्मियों को कोरोना काल के दौरन सफाई कर्मचारियों को जो प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। हमें आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया। -साजन

-आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाले हमारे साथियों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उनके वेतन का समय से भुगतान होना चाहिए। -बिट्टू

-हमारे साथी आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों को बीमार होने पर इलाज कराने हेतु कोई प्रबंध नहीं है। इन्हें एवं इनके परिजनों को बीमार होने पर ईएसआईसी के तहत उपचार कराने का समुचित प्रबंध होना चाहिए। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। -वीरू कुमार

-नगर पालिका हमारे पेंशन के अंशदान को भी जमा नहीं कर रही है। पेंशन अंशदान जमा न होने से हमें सेवनिवृती के बाद पर वृद्ध होने पर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका को हमारे पेंशन का अंशदान समय पर जमा कराना चाहिए। -राहुल

-हमें अभी तक गत वर्ष 2023-2024 के बोनस का भुगतान भी नहीं मिला है। नगर पालिका को हमें इस बोनस का भुगतान कराना चाहिए। जिससे कि हम अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।-प्रवीन कुमार

-हमारे 32 सफाई कर्मचारी साथी पिछले 18 वर्षों से संविदा पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। स्थायी किया जाना चाहिए। स्थायीकरण न होने से ये कर्मचारी हतोत्साहित एवं निराश है। पालिका को इन्हें स्थायी नियुक्ति देनी चाहिए। -राममुखी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें