Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCantonment Board Allocates Spaces to Vendors in Sultanpura Through Lottery

छावनी: लॉटरी से वेंडरों को मिला स्थान, चौराहे पर नहीं लगेगा जाम

Agra News - छावनी परिषद ने सुल्तानपुरा क्षेत्र के वेंडरों के लिए तहबाजारी जोन में स्थान आवंटित किया। पहले चरण में 50 वेंडरों को स्थान मिला है। यह प्रयास सड़क और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
छावनी: लॉटरी से वेंडरों को मिला स्थान, चौराहे पर नहीं लगेगा जाम

छावनी परिषद ने लॉटरी के माध्यम से सुल्तानपुरा क्षेत्र के वेंडरों को तहबाजारी जोन में स्थान आवंटित किया। नामित सदस्य और निवर्तमान मेंबर्स के साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ने पर्चियां निकालीं। पहले चरण में 50 लोगों को ठेल ढकेल लगाने के लिए स्थान मिला है। छावनी परिषद क्षेत्र के  चौक चौराहों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे में ठेल ढकेल वालों को सड़क और चौराहों से हटाकर तय स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रतापपुरा, नौलक्खा के बाद सुल्तानपुरा में वेंडरों के लिए तहबाजारी जोन विकसित किया गया है। जिसमें स्थान पाने के लिए क्षेत्र के करीब 80 वेंडरों ने आवेदन किया था। छावनी परिषद ने भौतिक सत्यापन कर पूर्व से ठेल आदि लगाने वालों को पहले चरण में वरीयता दी है। कार्यालय में लॉटरी सिस्टम से वेंडरों को स्थान आवंटित किया गया। लॉटरी में पहली पर्ची बालिका ने खोली। इसके बाद नामित सदस्य और निवर्तमान मेंबर व अन्य लोगों को बुलाकर पर्चियां खुलवाई गईं। छावनी के अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर आवंटित वेंडरों को तहबाजारी जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद से तहबाजारी जोन में पानी और प्रकाश की व्यवस्था करने का आग्रह किया। जिस पर सीईओ हरीश वर्मा पी ने जल्द सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें