Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBlood bank to be built in Bah-Kheragarh CHC required

बाह-खेरागढ़ सीएचसी में बनेंगे ब्लड बैंक (जरूरी)

Agra News - खून की कमी से सबसे ज्यादा गर्भवतियों को जूझना पड़ता है। देहात में यह दिक्कत गंभीर रूप से है। इस संकट को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाह और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Nov 2020 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बाह-खेरागढ़ सीएचसी में बनेंगे ब्लड बैंक (जरूरी)

खून की कमी से सबसे ज्यादा गर्भवतियों को जूझना पड़ता है। देहात में यह दिक्कत गंभीर रूप से है। इस संकट को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाह और खेरागढ़ सीएचसी पर ब्लड बैंक बनाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने पुवायां सीएचसी पर ब्लड बैंक को हरी झंडी दे दी है।

जिले के सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त का प्रबंध करना बहुत मुश्किल काम है। देहात में कोई ब्लड बैंक नहीं है। सीएचसी पर भी रक्त का स्टाक नहीं होता है। ऐसे में जरूरतमंद महिलाओं को जिला अस्पताल रैफर किया जाता है। कई बार शहर आने तक महिलाएं खून की कमी के चलते रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं। लिहाजा शासन ने मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए आगरा की दो सीएचसी बाह और खेरागढ़ में ब्लड बैंक बनाने की सहमति दे दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर चिन्हित प्रथम इकाई पर रक्त भंडारण केंद्र की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें