Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Dr Ambedkar Bar Association Annual Elections Voting on April 30
अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव 30 को
Agra News - आगरा में डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 30 अप्रैल को मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। अन्य पदों पर एक ही...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 26 April 2025 08:12 PM

आगरा। डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन एवं जांच के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अमर सिंह कमल, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार कर्दम व रमेश चंद्रा के मुताबिक अध्यक्ष पद पर महेश कुमार सबेदी, सुरेश चंद गौतम, राजीव कुमार सौनी एवं अर्जुन सिंह तथा कोषाध्यक्ष के लिए उमेश चंद एवं आनंद विहारी के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष, महासचिव एवं लेखा निरीक्षक पद पर एक ही नामांकन पत्र आने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे। मतदान के बाद मतगणना होगी। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।