मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शानदार आगाज
Agra News - 13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ। पहले दिन 80 मुकाबले खेले गए, जिसमें 34 विद्यालयों के लगभग 357 मुक्केबाजों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक...

13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। चार दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन बॉक्सिंग रिंग में बॉक्सरों ने अपने पंच से विरोधियों को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रीना सिंह, रितु सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व बाउट शुरू कराकर किया। कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी ने किया। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में 34 विद्यालयों के लगभग 357 मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे है। पहले दिन कुल 80 मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा जितनी आवश्यक है उतना ही आवश्यक खेल प्रतिस्पर्धा है। पहले दिन अंडर-15 आयुवर्ग के विभिन्न भारवर्गों में आदित्य ने अंश यादव को, आर्य ने दक्ष को, उदय ने कुश को, अंकित ने अभय को, दर्शित ने दिव्यांश को, सुशांत ने कृष को, लवकुश ने आरव तोमर को, अविरल ने नैतिक को हराया। इसके अलावा पहले दिन देव कुमार, पवन, शिवम पचौरी, अजय, अंशु, सूर्यांश, देवेन्द्र, आयुष, राहुल, यशवर्धन ने जीत दर्ज की। निर्णायक रविकांत शर्मा, विजय प्रकाश, विवेक शर्मा, श्रीकांत चौधरी, रिशि भदौरिया, राहुल ठाकुर, अतुल कुमार, ईशान सिद्दिकी, आकाश यादव, मनोज राजपूत थे। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका दीपिका त्यागी, प्रधानाचार्या रुबीना खानम, सुरेंद्र सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।