Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the beef controversy new uproar in AMU Muslim students brutally beat up a Hindu youth

बीफ विवाद के बाद एएमयू में नया बवाल, मुस्लिम छात्रों ने हिंदू युवक को बेरहमी से पीटा

एएमयू में विवाद थमने का नाम नहीं नहीं ले रहा है। बीफ बिरयानी विवाद के बाद अब एक हिंदू छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां रविवार रात कुछ छात्रों ने एक छात्र की पिटाई करते हुए कहा कि वह आरएसएस का दलाल और अंधभक्त है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 10 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
बीफ विवाद के बाद एएमयू में नया बवाल, मुस्लिम छात्रों ने हिंदू युवक को बेरहमी से पीटा

यूपी के अलीगढ़ में स्थित एएमयू में विवाद थमने का नाम नहीं नहीं ले रहा है। बीफ बिरयानी विवाद के बाद अब एक हिंदू छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां रविवार रात कुछ छात्रों ने एक छात्र की पिटाई करते हुए कहा कि वह आरएसएस का दलाल और अंधभक्त है। पिटाई से छात्र की हालत गंभीर हो गई। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। दूसरी ओर मामले की जानकारी होने पर इंतजामिया ने दोषी छात्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की तहरीर सिविल लाइन में दी गई है।

एएमयू के बीफ बिरयानी पार्टी का आयोजन का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आ गया है। आर्यन कुशवाहा कंप्यूटर इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र है। उसने बताया कि रविवार रात नदीम तरीन हॉल में रहता है। जब वह अपने रूम में जा रहा था तभी उसके पास कैफ आया और बोला मैं फोन पर बात कर रहा हूं, तुम तेज तेज क्यों बोल रहे हो। कुछ देर झगड़ने के बाद वह चला गया। रात एक बजे कुछ लड़कों के साथ उसके रूम पर पहुंचा। उनके हाथों में हॉकी, बेल्ट, स्टील की रॉड, कट्टा और लठ थे। सभी छात्रों ने बेरहमी से पीटा। दूसरी ओर सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल टीम भी मौके पर पहुंची। घायल छात्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

ये भी पढ़ें:मेन्यू में बीफ बिरयानी पर बवाल, एएमयू प्रशासन बोला-टाइपिंग में हुई गलती
ये भी पढ़ें:राष्‍ट्रीय मामलों पर नो पोस्ट, AMU ने ईरान-इराक-अफगानिस्तान के छात्रों को चेताया

आरएसएस का दल्ला और अंधभक्त बोलने का आरोप

घायल छात्र ने बताया कि कैफ और उसके साथियों ने बेरहमी पीटा। इस दौरान गाली के साथ-साथ आरएसएस का दल्ला, अंधभक्त जैसे शब्द बोले।। कहा- यह एएमयू है हमारा है। जाते वक्त धमकी भरे अंदाज में बोले कि जो भी मेरी मदद करेगा उसकी भी पिटाई करेंगे। उधर, घटना की जानकारी होने पर इंतजामिया ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर के छात्र कैफ आलम को निलंबित कर दिया है। इस मामले में प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि छात्र से मारपीट का मामला रविवार देर रात का है। दोषी छात्र कैफ आलम कंप्यूटर इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर को सस्पेंड कर दिया गया है। घायल छात्र ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें