After 5 tragic deaths in Lucknow road accident driver burnt alive in a truck fire cleaner also burnt लखनऊ में 5 दर्दनाक मौतों के बाद ट्रक में लगी आग से जिंदा जला ड्राइवर, क्लीनर भी झुलसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter 5 tragic deaths in Lucknow road accident driver burnt alive in a truck fire cleaner also burnt

लखनऊ में 5 दर्दनाक मौतों के बाद ट्रक में लगी आग से जिंदा जला ड्राइवर, क्लीनर भी झुलसा

लखनऊ में बस में लगी आग में 5 लोगों के जिंदा जलने के बाद एक और हादसा हो गया है। चिनहट में ट्रक में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया है। वहीं क्लीनर झुलस गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में 5 दर्दनाक मौतों के बाद ट्रक में लगी आग से जिंदा जला ड्राइवर, क्लीनर भी झुलसा

राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर बस में आग लगने से पांच दर्दनाक मौतों के बाद एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ के चिनहट इलाके में गुरुवार सुबह मोरंग लदे ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग में फंसने से ट्रक ड्राइवर जिंदा जलने से की मौत हो गई, क्लीनर भी झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया है। क्लीनर को अस्पताल में इलाज कराया है। वहीं मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

गुरुवार सुबह फैजाबाद रोड पर सेमरा मोड़ के पास वाहन सं0 UP 78 HT 1208 व UP 43 AT 5918 में टक्कर हो जाने से आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया। वाहन संख्या UP 43 AT 5918 का हेल्पर अंकित पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सिंहपुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा को साधारण चोटें आई हैं तथा चालक राजेन्द्र पुत्र विजय प्रताप उम्र करीब 45 वर्ष निवासी-मादवापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा आग में झुलस गया। जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां राजेन्द्र उपरोक्त को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर दोनों ट्रको को सड़क किनारे कराकर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में जलकर खाक, 5 की मौत, बेगूसराय से खुली थी गाड़ी

इससे पहले लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए। आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर कूद के भाग गए। एक किमी तक आग लगी बस दौड़ती रही। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी।