Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident on agra lucknow expressway double decker bus collides with truck became a ball of fire

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक से टकराई डबल डेकर बस; आग का गोला बनी

  • आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना में एक ट्रक से टक्‍कर के बाद सवारियों से भरी डबल डेकर बस में आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 6 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, आगराWed, 19 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक से टकराई डबल डेकर बस; आग का गोला बनी

Accident on Agra-Lucknow Expressway: यूपी के आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना में एक ट्रक से टक्‍कर के बाद सवारियों से भरी डबल डेकर बस में आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उन्‍होंने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में छह यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं। बस में कुल 60 से 65 सवारियां मौजूद थीं। यह बस दिल्‍ली के आनंद विहार से बहराइच जा रही थी। ट्रक से टक्‍कर के बाद लगी आग की वजह से यात्रियों में डर फैल गया था।

मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस आधी रात के बाद दो बजे के करीब थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 20 पर पहुंची थी। इसी दौरान बस एक्‍सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्‍कर से डबल डेकर बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में अचानक से आग लग गई। अचानक लगी आग से यात्री हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें:आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और मैक्‍स की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

वे घबराकर बस से कूदने लगे। आग की लपटें देखकर यात्रियों के पसीने छूट गए। वे बस में इधर-उधर भागने लगे। यात्री खिड़कियों से कूदकर नीचे कूदने लगे। छह यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। सवारियों के पसीने छूट गए। गनीमत रही कि कोई यात्री आग की चपेट में नहीं आया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:डांस करते-करते मारपीट करने लगे मेहमान, फेंकने लगे कुर्सियां; फेरों से पहले बवाल

यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से बस से कूद कर अपनी जान बचाई। बस से निकलते समय छह यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। उन्‍होंने राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाता तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं बस ड्राइवर और कंडक्‍टर बस छोड़कर मौके से फरार हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें