Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A speeding car collided with several vehicles in Lucknow, there was an outcry at the spot

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, घटनास्थल पर मच गई चीख पुकार

  • राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार दो महिलाएं, एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, घटनास्थल पर मच गई चीख पुकार

यूपी की राजधानी लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे के पास रतन स्क्वायर के सामने रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने एक ई-आटो, स्कूटी समेत कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार दो महिलाएं, एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित राहगीरों ने कार चालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। कार बर्लिंगटन चौराहे के पास विधानसभा मार्ग की ओर जा रही थी। इस बीच चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। उसने आगे चल रहे ई-आटो में जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद एक स्कूटी और राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आटो में सवार दो महिलाएं और एक बच्ची नीचे गिर गई। मदद के लिए दौड़े राहगीरों ने पुलिस को और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को आनन फानन पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेजा। जहां, महिलाओं की हालत नाजुक बनी है। स्कूटी सवार और एक अन्य राहगीर की हालत सामान्य बताई जा रही है। इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि आरोपित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस हादसे में घायल लोगों का पता और जानकारी जुटा रही है।

बहराइच में डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

वहीं बहराइच कर्नेलगंज मार्ग के बलिदान बगिया के पास शनिवार रात तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर पीछे सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भतीजा व दो मासूम बाल बाल बच गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगांव थाने के सुर्जापुर माफी निवासी 19 वर्षीय आरिफ पुत्र मैनूद्दीन अपनी बुआ खसहा कुट्टी निवासनी 29 वर्षीय अफसाना पत्नी मोहुद्दीन को शनिवार रात रानीपुर थाने के गोबरहा के मजरे नब्बनपुरवा ले जा रहा था। जैसे ही बाइक रानीपुर थाने के रमुवापुर चौराहे से बलिदान बगिया के पास पहुंची। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक उछल कर दूर जा गिरी। अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरिफ व दो मासूम दूर जा गिरे। तीनों की जान बच गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें