Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़9th class student murdered by hitting his head body found 200 meters away from home

प्रयागराज में नौवीं के छात्र की सिर कूंचकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर खून से लथपथ मिला शव

प्रयागराज में नौवीं क्लास के छात्र की सिर कूंचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घर से करीब 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खून से लथपथ शव मिला। घटनास्थल से फॉरेसिंक टीम को एक मोबाइल, चप्पल और फावड़ा मिला।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Dec 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में नौवीं के छात्र की सिर कूंचकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर खून से लथपथ मिला शव

यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार की रात नौवीं क्लास के छात्र की सिर कूंचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घर से करीब 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। मौके पर चप्पल, मोबाइल और फावड़ा मिला। पुलिस एक परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। वहीं, दो वर्गों के बीच मामला होने की वजह से गांव में फोर्स तैनात की गई।

ये घटना उतरांव थानांतर्गत सराय इस्माइल गांव के मजरे लालापुर का है। अश्वनी यादव का 16 साल का बेटा शैलेष यादव स्थानीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र था। सैदाबाद पावर हाउस में मीटर रीडर के पद पर तैनात अश्वनी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम शैलेष के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से चला गया। घंटों बाद भी घर नहीं लौटने पर फोन किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। परिजन गांव में शैलेष की तलाश में निकले तो रात लगभग 11 बजे घर से 200 मीटर दूर तालाब के समीप खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। हत्या के पीछे कारण पड़ोस की ही एक छात्रा से शैलेष की दोस्ती बताया जा रहा है।

घटनास्थल से मिला कीपैड मोबाइल और फावड़ा

छात्र शैलेष यादव के शव से मात्र 50 मीटर दूर पुलिस को एक कीपैड मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फावड़ा पड़ा मिला। पुलिस ने जब मोबाइल की तफ्तीश की तो वह गांव की ही एक किशोरी के पिता का होने की पुष्टि हुई। यहां तक कि चप्पल भी पहनाकर देखा गया। इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने किशोरी के पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं परिवार के अन्य चार सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:युवती ने तेजाब पीकर की खुदकुशी करने की कोशिश, आए दिन छेड़छानी करता था दंबग

ग्रामीणों के अनुसार, गांव की किशोरी भी शैलेष के साथ पढ़ती थी। दोनों में दोस्ती थी। छात्रा के परिजनों ने शैलेष को हिदायत दी थी। आशंका जताई जा रही है कि शैलेष को फोन कर बुलाने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस मृतक के पिता की तहरीर और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें