Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3.5 lakh rupees stolen from the Mahant of Kinnar Akhara in mahakumbh

महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा के महंत का साढ़े 3 लाख चोरी, 8 दिन से साथ में रुके युवक पर संदेह

  • प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा के महंत कमलनंद गिरि का बैग चोरी हो गया। बैग में साढ़े तीन लाख रुपये नकदी के अलावा सोने के दो चेन, एक झुमका व एक अंगूठी था। उधर, एक महिला से चेन छिनैती और दो के मोबाइल चोरी हो गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा के महंत का साढ़े 3 लाख चोरी, 8 दिन से साथ में रुके युवक पर संदेह

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 16 स्थित किन्नर अखाड़ा के महंत कमलनंद गिरि का बैग चोरी हो गया। बैग में साढ़े तीन लाख रुपये नकदी के अलावा सोने के दो चेन, एक झुमका व एक अंगूठी था। तहरीर के आधार पर अन्नक्षेत्र थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं मेला क्षेत्र से एक महिला से चेन छिनैती और दो के मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ितों ने महाकुम्भ नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुंबई के मूल निवासी महंत कमलनंद गिरि की तहरीर के अनुसार एक युवक पिछले आठ दिन से किन्नर अखाड़ा के शिविर में ठहरा हुआ था। उन्होंने युवक पर ही बैग चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, अन्नक्षेत्र थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बैग उठाकर ले जाते हुए एक युवक दिख रहा है। हालांकि उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। महंत कमलनंद गिरि की तहरीर पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की पार्किंग में अब तक लावारिस खड़ी चार गाड़ियां, एमपी-कर्नाटक से आई

उधर, मेला क्षेत्र से एक महिला से चेन छिनैती और दो के मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ितों ने महाकुंभ नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस शातिर बदमाश व चोरों की तलाश में जुटी है। अमरोहा के गजरोहा निवासी रीनू कौशिक पत्नी राजपाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 27 जनवरी को अपने ससुर व अन्य के साथ संगम स्नान करने के लिए आई थी। संगम घाट पर उनके ससुर के पैंट की जेब से डेढ़ हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता के गले से पीछे से सोने की चेन छीन ली गई। पीड़ितों ने अज्ञात बदमाश की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुका था। पीड़िता ने मेला के एक थाने पर जाकर जानकारी दी, तो ऑनलाइन जीडी दर्ज नहीं होने का बात कहते हुए दारागंज थाने को कहा गया। पीड़िता ने दारागंज जाने की कोशिश की, तो वीवीआईपी आगमन के चलते काफी मार्ग अवरूद्ध था। घर जाकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई। वहीं फूलपुर गंगानगर निवासी संदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो जनवरी को वह परेड ग्राउंड के पास से जा रहे थे। तभी अधिक भीड़ के चलते किसी ने उनकी जॉकेट से मोबाइल गायब कर दिया। वहीं छत्तीसगढ़ निवासी चंद्र हंस ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह संगम स्नान करने के लिए आए थे, तभी किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। कुम्भनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें