Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़12th class student killed on suspicion of having an affair with another youth after finding a chopped hand this is how

दूसरे युवक से संबंध के शक में मारी गई 12वीं की छात्रा, कटा हाथ मिलने के बाद ऐसे पकड़ाया प्रेमी

यूपी के उन्नाव में दूसरे युवक से संबंध के शक में 12वीं की छात्रा की उसी के प्रेमी ने अपने पास बुलाने के बाद हत्या कर दी। चाकू से गला रेतकर हत्या के बाद शव को जंगल में छिपा दिया था। छात्रा का एक हाथ और आई कार्ड आदि मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो मामले का खुलासा हो गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे युवक से संबंध के शक में मारी गई 12वीं की छात्रा, कटा हाथ मिलने के बाद ऐसे पकड़ाया प्रेमी

औरास (उन्नाव), संवाददाता। दूसरे युवक से संबंध रखने के शक और रुपयों के लेनदेन को लेकर प्रेमी ने ही 12वीं की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या कर दी। 10 फरवरी को युवक ने छात्रा को फोन कर बुलाया और अपहरण कर जंगल में ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद शव वहीं छिपाकर फरार हो गया। करीब 10 दिन बाद गुरुवार रात को छात्रा का आईडी कार्ड, बैग व एक हाथ मिलने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगाली तो प्रेमी की भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस ने रात को लहरू व ताल्ही गांव के पास मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं जंगल से छात्रा का जबड़ा, खोपड़ी, पसलियां व अन्य अवशेष मिले हैं।

औरास थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शख्स ने 10 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी बारहवीं का प्रैक्टिकल देने कॉलेज गई थी। इसके बाद से नहीं लौटी। इसके बाद 15 फरवरी को पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। 20 फरवरी की सुबह लहरू गांव स्थित बबूल के जंगल से छात्रा का बैग, आईकार्ड, कपड़े और कलावा बंधा कटा हाथ मिला था। छात्रा के चाचा ने पहचान की थी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली तो पता चला कि आखिरी बार उसकी बात औरास थाना क्षेत्र के गोडवा सामद गांव निवासी तौहीद पुत्र वारिस अली से हुई थी।

ये भी पढ़ें:मंडप में पहुंच गई दूल्हे की शादीशुदा प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में गुरुवार रात को लहरु व ताल्ही गांव के पास चेकिंग कर रही थी। तभी वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ लिया। तौहीद ने कबूल किया है कि वह और छात्रा एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन उसके किसी अन्य युवक से संबंध हो गए थे।

इस वजह से उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि शव जंगल में छिपाकर वह फरार हो गया था। शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया होगा। सीओ बांगरमऊ अरविन्द चौरसिया ने बताया कि दर्ज मामले को हत्या में तरमीम कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें