यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को कई निर्देश दिए। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियोजन की खामियों से मुकदमों के निस्तारण में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए हाईकोर्ट की सख्ती काम आई। कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस विभाग ने खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाए गए हैं। गुरुवार को डीजीपी प्रशांत कुमार हाईकोर्ट में हाजिर हुए।
यूपी डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नरों को नए आपराधिक कानून के तहत निर्देश दिए हैं। एसपी और पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही कार्यशाला के आयोजन का भी निर्देश दिया है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का दुरुपयोग कर साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई। जयपुर गैस टैंकर हादसे को आधार बना कर क्यूआर कोड भेज कर रुपये भी मांगे गए हैं। एक यूट्यूब चैनल भी तैयार किया गया है।
नए साल के जश्न को लेकर आज और कल लखनऊ में पुलिस का सख्त घेरा रहेगा। सीमा पर गश्त बढ़ेगी। यूपी डीजीपी प्रशांंत कुमार ने कहा कि 31 दिसम्बर की शाम से ही पुलिस का घेरा सख्त कर दिया जाए। एक जनवरी को भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाए।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा।
यूपी पुलिस फर्जी खबरों और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ‘डिजिटल वॉरियर’बनाएगी। इसके लिए कालेज व विश्वविद्यालय के छात्रों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जोड़े जाएंगे।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भी पूरे इंतजाम होने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, ड्रोन या अन्य हवाई खतरों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए हवाई निगरानी की जाएगी।
स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगिता के लिए क्लास करने और परीक्षा देने के बाद खाकी वर्दी पहन चुके दारोगा और सिपाहियों ने नहीं सोचा था कि उन्हें अब कभी फिर से क्लास करनी होगी और परीक्षा देनी होगी। लेकिन महाकुंभ की ड्यूटी पर पहुंचने के बाद उन्हें ऐसा ही करना पड़ा है।
अपराध होते ही पूरे शहर की सीमाएं लॉक हो जाएंगी। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपराधियों की धरपकड़ और गश्त व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत करने के लिए नाकाबंदी योजना लागू करने के निर्देश दिए है। इसके तहत हर प्रमुख स्थानों व सीमाओं पर नाकाबंदी कर समय समय पर चेकिंग की जाएगी।