डी गुकेश बने भारत के नंबर-1 चेस प्लेयर,अर्जुन एरिगैसी को पछाड़ा
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत से यह भारतीय खिलाड़ी लाइव रेटिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया। उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ ड्रॉ खेला था।