Hindi Newsखेल न्यूज़Copa America Colombia Spectators clashed after Uruguay match Uruguayan players also arrived

कोपा अमेरिका सेमीफाइनल के दौरान जब हुई लात-घूसों की बरसात, फैंस से भिड़े उरूग्वे के स्टार नुनेज

कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के हाथों उरूग्वे की एक गोल से हार के बाद दोनों टीमों के समर्थकों से हाथापाई हो गई जिसमें स्टार स्ट्राइकर डारविन नुनेज समेत उरूग्वे के कई अन्य खिलाड़ी शामिल हो गए।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on
कोपा अमेरिका सेमीफाइनल के दौरान जब हुई लात-घूसों की बरसात, फैंस से भिड़े उरूग्वे के स्टार नुनेज

कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के हाथों उरूग्वे की एक गोल से हार के बाद दोनों टीमों के समर्थकों से हाथापाई हो गई जिसमें स्टार स्ट्राइकर डारविन नुनेज समेत उरूग्वे के कई अन्य खिलाड़ी शामिल हो गए। तनावपूर्ण मुकाबले के बाद उरूग्वे टीम की बेंच के पीछे प्रशंसक आपस में भिड़ गए। मैदान पर जमा 70644 दर्शकों में से 90 प्रतिशत कोलंबिया के समर्थक थे लेकिन उरूग्वे के प्रशंसक भी थोड़ी तादाद में पहुंचे थे। हाथापाई में दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पेय पदार्थ फेंके।

इसके बाद नुनेज और उनके साथ भी सीढियों के रास्ते दीर्घा में पहुंच गए। एक वीडियो में दिखाया गया है कि नुनेज कोलंबिया के एक समर्थक को पीट रहे हैं।पुलिस को हालात काबू करने में 10 मिनट लगे। लगभग 100 उरुग्वे के प्रशंसक और महासंघ के कर्मचारी अंतिम सीटी बजने के 20 मिनट बाद तक मैदान पर डटे रहे, जबकि कोलंबिया के प्रशंसक जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान से बाहर निकल आए।

साउथ अमेरिकी फुटबॉल नियामक संस्था कॉनमेबोल ने मैच के बाद एक बयान जारी कर कहा कि वह खेल को प्रभावित करने वाली किसी भी हिंसा की कड़ी निंदा करता है। 

संगठन ने कहा, "हमारा काम इस विश्वास पर आधारित है कि फुटबॉल अपने सकारात्मक मूल्यों के माध्यम से हमें जोड़ता है और एकजुट करता है। मैदान के अंदर और बाहर असहिष्णुता और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम सभी को शेष दिनों में अपनी राष्ट्रीय टीमों की जय-जयकार करने और एक अविस्मरणीय पार्टी का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।"

कॉनमेबोल ने कहा कि बुधवार को कोपा अमेरिका सेमीफाइनल मैच के अंत में उरुग्वे के खिलाड़ियों और कोलंबियाई प्रशंसकों के बीच हुई झड़प के बाद उसने जांच शुरू कर दी है।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें