Hindi Newsखेल न्यूज़Indian shooter Manu Bhaker react on Major Dhyan Chand Khel Ratna Award snub says lapse in her nomination process

खेल रत्न मामले पर मुन भाकर ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कहां हुई है चूक

  • दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर ने खेल रत्न को लेकर चल रहे विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नामांकन दाखिल करते समय उनकी तरफ से कुछ चूक हुई थी, जिसे सुधारा जा रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on
खेल रत्न मामले पर मुन भाकर ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कहां हुई है चूक

निशानेबाज मनु भाकर ने ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामित खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम ना होने की खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। दो ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी ने कहा है कि आवेदन करते समय शायद उनकी ओर से चूक हुई है और इसे ठीक भी किया जा रहा है। अगस्त में पेरिस ओलंपिक में मनु एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई, जब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। खेल रत्न पुरस्कार के लिये मनु की अनदेखी किये जाने पर कोच जसपाल राणा ने खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को आड़े हाथों लिया है।

मुन भाकर ने एक्स पर लिखा, ''प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के लिए चल रहे मुद्दे के संबंध में मैं कहना चाहती हूं कि बतौर एथलीट मेरी भूमिका देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है। पुरस्कार और पहचान से मुझे मोटिवेशन मिलती है लेकिन ये मेरा गोल नहीं है। मेरा मानना ​​है कि नामांकन दाखिल करते समय मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। अवॉर्ड चाहे जो हो, मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले पर अटकलें न लगाएं।''

ये भी पढ़ें:14 साल में सिर्फ तीन हार, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा; देखिए आंकड़े

मनु का नाम सूची में नहीं होने से विवाद पैदा हो गया, हालांकि खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं और अंतिम सूची में उनका नाम होगा। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है । खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में अनुशंसा पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है ।’’

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत जज वी रामासुब्रमम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं। मंत्रालय के नियमों के तहत खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है। चयन समिति उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। समझा जाता है कि समिति ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार के नामों की सिफारिश खेलरत्न के लिये की है । इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की भी सिफारिश की गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें