Hindi Newsखेल न्यूज़India thrash Pakistan 5 2 in SAFF Womens Championship opener at the Dasharath Stadium

भारत ने सैफ महिला चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 5-2 से हराया, आशालता ने खेला 100वां मैच

  • भारत ने गुरुवार को सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5-2 से हराया। इस मैच में कप्तान आशालता देवी ने टीम के लिए 100वां मैच खेला और स्ट्राइकर नगांगोम बाला देवी ने 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया।

Himanshu Singh भाषाThu, 17 Oct 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने सैफ महिला चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 5-2 से हराया, आशालता ने खेला 100वां मैच

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरुवार को दशरथ स्टेडियम में ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को 5-2 से हराकर सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम पहले हाफ तक 4-1 से आगे थी। भारत ने तीन टीम के ग्रुप के शुरुआती मैच में जीत से तीन अंक हासिल किए। बांग्लादेश ग्रुप की तीसरी टीम है।

भारतीय कप्तान आशालता देवी ने देश के लिए 100वां मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की और स्ट्राइकर नगांगोम बाला देवी 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली देश की पहली महिला फुटबॉलर बनीं। भारत के लिए ग्रेस डांगमेई (दो गोल), मनीषा, बाला देवी और ज्योति चौहान ने गोल किए जबकि पाकिस्तान के लिए सुहा हिरानी और कायला मैरी सिद्दीकी ने गोल दागे।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाई थी तगड़ी प्लानिंग, विलियम ने बताया

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी अब तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चार बार एक दूसरे से भिड़े हैं और सभी मुकाबलों में भारत विजेता रहा है। दशरथ स्टेडियम में यह मुकाबला देखने के लिए काफी भीड़ मौजूद थी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तीन टीमों के ग्रुप में भारत ने शुरुआती मुकाबले में आसानी से तीन अंक हासिल किए, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें