Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉलPakistan Football Banned by Fifa as PFF has failed to revise its Constitution as required

FIFA ने पाकिस्तान की फुटबॉल को किया बैन, वजह है चौंकाने वाली

  • FIFA ने पाकिस्तान की फुटबॉल को बैन कर दिया है। इसके पीछे का कारण यह है कि पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन अपने संविधान में बदलाव नहीं कर पाया और ना ही लोकतांत्रिक तरीके से वहां इलेक्शन हुए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
FIFA ने पाकिस्तान की फुटबॉल को किया बैन, वजह है चौंकाने वाली

पाकिस्तान में खेलों का हालत कितनी नाजुक है, यह सभी को पता है। खिलाड़ियों को अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं मिल पाता है, जबकि खेल संघों में भी राजनीति घुसी हुई है। यही कारण है कि फुटबॉल इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन यानी FIFA ने पाकिस्तान की फुटबॉल को बैन कर दिया है। इसके पीछे का कारण यह है कि पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन अपने संविधान में बदलाव नहीं कर पाया और ना ही लोकतांत्रिक तरीके से वहां इलेक्शन हो सके। ऐसे में फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल को बैन कर दिया है।

पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) फीफा की आवश्यकता के अनुसार अपने संविधान को संशोधित करने में विफल रहा है, जिससे इसकी सामान्यीकरण प्रक्रिया में निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनावों में देरी हो रही है। फीफा इस तरह का कड़ा फैसला अक्सर देश के संघों के खिलाफ लेती रही है, क्योंकि इससे पारदर्शिता इस खेल में बनी रहती है। हालांकि, पाकिस्तान इस पर कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है। फीफा की ओर से कई बार पाकिस्तान को इस बारे में चेतावनी दी गई है, लेकिन इस पर पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने काम नहीं किया है और अब उनको बैन झेलना पड़ा है। हालांकि, यह बैन आजीवन नहीं है। इसे हटाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बाप तो बाप बेटा और भी लाजवाब...लियोनेल मेसी के बेटे ने एक मैच में दागे 11 गोल

आपको बता दें, पाकिस्तान 1948 में फीफा का सदस्य बना और 1950 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ में शामिल हो गया। पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम ने 1950 में पदार्पण किया और अभी तक पाकिस्तान की टीम फीफा विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंची। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र के बाहर किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए कभी क्वॉलिफाई नहीं किया है। हालांकि, क्षेत्रीय स्तर पर टीम ने 1952 एशियाई चतुष्कोणीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है और 1989 और 1991 में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। फुटबॉल की लोकप्रियता जबसे बढ़ी है, तभी से पाकिस्तान की हालत फुटबॉल में डामाडोल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें