Hindi Newsराजस्थान न्यूज़SCHOOL WINTER HOLIDAYS Winter holidays start on December 25 in government schools in Rajasthan

राजस्थान में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू, जानिए शिक्षा विभाग का आदेश

  • बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू, जानिए शिक्षा विभाग का आदेश

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे। इससे सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा।

SCHOOL WINTER HOLIDAYS

दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा।. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी। अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो। राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें