राजस्थान में मौसम का बवंडर! गर्मी आउट,बारिश इन, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां कुछ दिन पहले तक तपती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब तेज आंधी और बारिश ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां कुछ दिन पहले तक तपती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब तेज आंधी और बारिश ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह से ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया है, जिसने गर्मी के तीखे तेवरों पर पानी फेर दिया है।
जयपुर,अजमेर,कोटा,भरतपुर,बीकानेर,अलवर,झुंझुनूं,सीकर,चूरू,नागौर और जोधपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबरें हैं। राजधानी जयपुर में तो मौसम ने मानो ड्रामा कर दिया। सुबह सूरज चढ़ा,दोपहर में काले बादल घिरे,फिर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। लोग छाते और रेनकोट की जगह हाथों से ही खुद को बचाते नजर आए।
तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, लेकिन राहत भी
तेज रफ्तार आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें हैं। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार,हवाओं की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही,जिससे कई इलाकों में बिजली के खंभे हिलते दिखे। कुछ जगहों पर कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी राहत यह रही कि तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। जहां दो दिन पहले पारा 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं आज कई शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ।
किसानों की खुशी
मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है। अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है, क्योंकि यह बारिश खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी के लिहाज से फायदेमंद साबित हो सकती है।
खुशमिजाजी मौसम
जयपुर के रामगंज बाजार में कुछ दुकानदारों ने कहा, “ऐसा मौसम तो दिल खुश कर देता है। गर्मी से राहत मिली और व्यापार भी बढ़ा, क्योंकि लोग घरों से बाहर निकले।” सोशल मीडिया पर भी राजस्थान की बारिश ने धूम मचा दी है। लोग बारिश में भीगते हुए वीडियो और रील्स शेयर कर रहे हैं, और कुछ ने तो इसे राजस्थान की मानसूनी ट्रेलर भी कहा है। फिलहाल मौसम का ये तड़का राजस्थानियों को खूब भा रहा है। गर्मी से मिली यह फुहार भरी राहत, शायद मई के महीने में एक ताजगी भरा तोहफा बनकर आई है।