Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather took turn due to effect of new western disturbance light rain in many areas including Jaipur

राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मस्त हुआ मौसम, कई इलाकों में बारिश; 2 दिन का और अलर्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर। भाषाTue, 18 Feb 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मस्त हुआ मौसम, कई इलाकों में बारिश; 2 दिन का और अलर्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। जयपुर शहर के अनेक इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई।

मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह मंगलवार से बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

19 और 20 फरवरी को कहां-कहां बारिश का अनुमान

इसके अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बता दें कि, मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया सोमवार को कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मंगलवार से कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी। 18 से 20 फरवरी तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश की संभावना है। 18 फरवरी को भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था।

सोमवार सुबह तक 24 घंटों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें