राजस्थान में आंधी के साथ पड़ेंगी बौछारें, इन इलाकों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। इससे विभिन्न इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। खासकर जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करोली, सीकर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 27 अप्रैल को बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, हनुमानगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
27 अप्रैल को राजस्थान के ही बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 अप्रैल को राजस्थान के बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, हनुमानगढ़, पाली और श्रीगंगानगर जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 अप्रैल को राजस्थान के ही बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले हफ्ते में पूर्वी हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को लू से राहत मिलेगी। इसके साथ ही एक नाया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर और बीकानेर संभाग के अलग-अलग हिस्सों में लू चली। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।