Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan man designed paise wali car video viral on social media

राजस्थान के एक शख्स ने डिजाइन कर दी 'पैसे वाली कार'; भौचक्के रह गए लोग- VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक कार मालिक ने अपने वाहन के साथ अनोखा प्रयोग किया है। इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे पैसे वाली कार नाम दिया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 13 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के एक शख्स ने डिजाइन कर दी 'पैसे वाली कार'; भौचक्के रह गए लोग- VIDEO

मौजूदा वक्त में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजब-गजब प्रयोग करते हैं। इसी कड़ी में एक कार मालिक ने अपने वाहन के साथ अनोखा प्रयोग किया है। इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शख्स ने कार को आगे से पीछे तक पूरी तरह से सिक्कों से सजाया है। लोग इस 'पैसे वाली कार' को तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसका एक वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर 'पैसे वाली कार' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

इस कार को एक और दो रुपये के सिक्कों से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस 'पैसे वाली कार' के डिजाइन को देखकर हैरान है। लोग सिक्कों के चिपकाने की मेहनत भी देखकर हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट 'एक्सपेरिमेंट किंग' पर इस कार का वीडियो किसी ने पोस्ट किया है। हालांकि, इस कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो में कार को सुनसान जगह पर खड़ा देखा जा सकता है।

इस कार का लुक लोगों को बार-बार इसे देखने को विवश कर रहा है। पोस्ट के मुताबिक, कार राजस्थान के किसी शख्स की बताई जा रही है। इसकी नंबर प्लेट राजस्थान की रजिस्टर्ड नजर आ रही है। कार को सजाने के लिए 1 और 2 रुपए के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। इन सिक्कों को कार के हर हिस्से पर इस कदर सावधानी से चिपकाया गया है। कार का कोई भी हिस्सा ऐसा नजर नहीं आ रहा है जहां सिक्के ना चिपकाए गए हों।

कार के साइड मिरर पर भी सिक्के चिपके हुए नजर आ रहे हैं। कार का रंग सिक्कों के रंग यानी सिल्वर कलर हो गया है। आगे और पीछे की नंबर प्लेट से लेकर पूरी बॉडी पर केवल सिक्के ही नजर आ रहे हैं। कार का कोई हिस्सा सिक्कों से खाली नजर नहीं आ रहा है। लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे चिल्लर कार कहा तो दूसरे ने बुलेट प्रूफ नाम दे डाला। एक अन्य ने लिखा बिल्ड क्वालिटी बढ़ाएं। इस वायरल वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें