Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan is again in a drought, chances of rain on 27th and 28th February, Know the location

राजस्थान में फिर सूखे का दौर; 27 और 28 फरवरी को बारिश के आसार; जानिए लोकेशन

  • भीषण सर्दी के दिन लद गए हैं, अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश के आसार बनने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 27 और 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। जानिए डिटेल।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 22 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में फिर सूखे का दौर; 27 और 28 फरवरी को बारिश के आसार; जानिए लोकेशन

राजस्थान समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों से सर्दियां अलविदा कहने लगी हैं। इसी के साथ राजस्थान में भी मौसम शुष्क होने लगा है। भीषण सर्दी के दिन लद गए हैं, अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश के आसार बनने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 27 और 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं राजस्थान के मौसम के ताजा अपडेट।

इन इलाकों में बन रही बारिश की संभावना

राजस्थान में आज 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मगर इसके बाद मौसम करवटें लेगा और दो दिन लगातार 27 और 28 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इन पूर्वी राजस्थान की बात करें तो जयपुर और भरतपुर संभाग शामिल हैं, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग शामिल है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान सहकारी बोर्ड ने जारी की भर्ती परीक्षाओं की तिथि

आने वाले दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

इसके साथ ही अनुमान लगाया गया है कि आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में भी 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

जानिए 22-26 फरवरी तक के मौसम का हाल

मौसम से जुड़ी चेतावनी की बात करें तो 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक राजस्थान के किसी भी हिस्से में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जयपुर में भी आज और कल मौसम साफ रहने की बात कही गई है। वहीं इसके बाद 24 और 28 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। आज तापमान अधिकतम 28 और न्यूनतम 14 बने रहने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें:पटवारी भर्ती आवेदन का लिंक खुला, SC, ST व OBC ने लगाया अन्याय का आरोप
अगला लेखऐप पर पढ़ें