Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan IAS Promotion List Promotion of Tina Dabi and Athar Aamir

टीना डाबी और अतहर आमिर का प्रमोशन, 1995 बैच के दो IAS बने ACS

  • 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को (प्रोफार्मा पदोन्नति) को प्रमोशन मिला है। इन्हें वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
टीना डाबी और अतहर आमिर का प्रमोशन, 1995 बैच के दो IAS बने ACS

राजस्थान में नए साल में भजनलाल सरकार ने आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को (प्रोफार्मा पदोन्नति) को प्रमोशन मिला है। इन्हें वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है। इसी प्रकार टीना डाबी की बहन रीया डाबी का भी प्रमोशन हुआ है। बता दें रीया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है। कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है। वहीं 1995 बैच के आईएएस प्रवीण गुप्ता और भास्कर ए सांवत अतिरिक्त मुख्य सचिव बने है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें