Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan High Court issues notice to NEET PG counselling board chairman over Round 3 seat allotment

राजस्थान में NEET PG सीट आवंटन प्रक्रिया को चुनौती; हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट की एक बेंच ने नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड के अध्यक्ष और राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के 3 राउंड को चुनौती देने वाली एक रिट याचिका पर गुरुवार को नोटिस जारी किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर। पीटीआईFri, 14 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में NEET PG सीट आवंटन प्रक्रिया को चुनौती; हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट की एक बेंच ने नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड के अध्यक्ष और राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के 3 राउंड को चुनौती देने वाली एक रिट याचिका पर गुरुवार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 14 फरवरी के लिए निर्धारित की है। याचिकाकर्ताओं की वकील तन्वी दुबे ने बताया कि सीटों का आवंटन 15 फरवरी को किया जाएगा इसलिए अदालत ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया है।

इस मामले में कई एमबीबीएस स्नातक डॉक्टरों याचिकाकर्ता हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) 2024 परीक्षा दी है और चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है।

वकील तन्वी दुबे ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की मुख्य शिकायत यह है कि 3 राउंड के बाद खाली रह गई सीटें उन सभी नीट पीजी 2024 योग्य उम्मीदवारों के लिए खुली नहीं थीं, जिनके पास राज्य आवंटन प्रक्रिया के तीसरे राउंड में एमबीबीएस की डिग्री है।

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता होनहार उम्मीदवार हैं, जिन्हें राज्य काउंसलिंग के तीसरे राउंड के बाद खाली सीट मिल जाती। "हालांकि, उन्हें या तो सीट नहीं मिल रही है या फिर उन्हें वही सीट बहुत ज्यादा कीमत पर मिल रही है।''

तन्वी दुबे ने कहा कि याचिकाकर्ता इस बात से भी दुखी हैं कि राज्य की खाली सीटें अब सीधे स्ट्रे राउंड में चली जाएंगी, जिसमें वे नियमों के अनुसार भाग लेने के लिए अयोग्य हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सीटें बहुत कम रैंक वाले उम्मीदवारों को आवंटित की जाएंगी, जिससे असमानता की स्थिति पैदा होगी।

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा क्योंकि उन्हें जीवन भर एक ही ब्रांच में काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अदालत ने मामले की सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है क्योंकि सीटें शनिवार को आवंटित की जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें