Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan free electricity 150 unit mukhyamantri nishulk bijli yojana

राजस्थान में 150 यूनिट बिजली मुफ्त, कैसे मिलेगा लाखों परिवारों को इसका फायदा

  • राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की सीमा बढ़ा दी है। अब पात्र परिवारों को 100 की जगह 150 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसका सीधा फायदा लाखों परिवारों को मिलने वाला है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 150 यूनिट बिजली मुफ्त, कैसे मिलेगा लाखों परिवारों को इसका फायदा

बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया गया। इस बजट में प्रदेश के लिए कई बडे़ ऐलान किए गए हैं। इनमें आम लोगों के लिए राहत का ऐलान भी किया है। अब सरकार ने राजस्थान में मिलने वाली मुफ्त बिजली योजना की सीमा बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की सीमा को बढाते हुए सरकार ने अब इसे 100 की जगह 150 यूनिट तक मुफ्त कर दिया है। इस योजना का लाभ लाखों परिवारों को सीधे मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं कि राजस्थान के लोगों को इसका लाभ कैसे मिलेगा।

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पात्र हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। यह सोलर पैनल सरकार की तरफ से मुफ्त में लगाया जाएगा। इससे उत्पादन होने वाली बिजली में से 150 यूनिट तक परिवार लाभ उठा सकता है। यदि परिवार की हर महीने की बिजली की खपत 150 यूनिट तक ही होगी तो उसे इसका कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। लेकिन बिजली की खपत बढ़कर अगर 150 से आगे जाती है तो इसका चार्ज परिवार को चुकाना होगा।

इससे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के तहत परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती थी। बाद में नई सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत परिवारों को 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवारों को अपने विद्युत कनेक्शन को जनआधार से लिंक करना होगा और अपने घरों की छत पर सोलर पैनल भी लगवाना होगा। सोलर पैनल सरकार द्वारा मुफ्त में लगाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें